uncategory

उतराखण्ड बोर्ड के परिणाम घोषित, दसवीं में 76.43 व बारहवीं में 80.13 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

दसवीं में अनंता सकलानी व बारहवीं में शताक्षी तिवारी रही सर्वोच्च स्थान पर

रामनगर (प्याउ)। उतराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद यानी उतराखण्ड बोर्ड ने आज 30 मई को प्रातः साढे दस बजे प्रदेश में 2019 में हुई  दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के परिणाम बोर्ड के मुख्यालय रामनगर में सभापति आरके कुंवर की सरपरस्ती में घोषित किये गये।

दसवीं में 76.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 प्रतिशत परीक्षार्थी  उत्तीर्ण हुए हैं।उतराखण्ड बोर्ड ने यह परीक्षा परिणाम www.uaresults.nic.in पर जारी किया गया। दसवीं की परीक्षा में जहां 149927 और 12वीं की परीक्षा के लिए 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे।
10वीं की परीक्षा में एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अर्जित कर प्रथम स्थान पर रही।
बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उतरकाशी के चिन्यालीसौण स्थित  एसवीएमआईसी  की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर अपना परचम लहराया। बारहवीं में  दूसरे स्थान पर भी उतरकाशी के चिन्यालीसौण स्थित  एसवीएमआईसी  के सक्षम ने 97.80 प्रतिशत अंक अर्जित किया।
इसके साथ ही उतराखण्ड बोर्ड ने  11वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी किये। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थी। परन्तु लोकसभा चुनाव 2019 के चलते बोर्ड इन परीक्षाओं का मूल्यांकन का काम  पहली अप्रैल के बजाय 20 अप्रैल से शुरू कर पाया।  इस परीक्षा का मूल्यांकन 6 हजार शिक्षकों ने 30 केंद्रों में किया गया।

About the author

pyarauttarakhand5