uncategory खेल

उत्तराखण्ड वारियर्स दिल्ली* ने *देवभूमि स्टार-11 टिहरी गढ़वाल* की टीम को हरा कर जीती देवभूमि क्रिकेट ट्रॉफी

उत्तराखण्ड वारियर्स ने 14.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 105 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ रु. 61,000/- की नगद धनराशि वही उप-विजेता टीम को भी ट्रॉफी एवं रु. 41,000/- की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। 

नौएडा से सुभाष ध्यानी

उत्तराखंडी सामाजिक संस्था *देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन* द्वारा खेलों उत्तराखण्ड, बढो़ उत्तराखण्ड, जीतो उत्तराखण्ड के अंतर्गत आयोजित द्वितीय नॉक-आउट क्रिकेट प्रीमियर लीग, 2019 का सफल समापन फाइनल मैच व वार्षिक स्मारिका के विमोचन के साथ शनिवार, 30 नवंबर, 2019 को नोएडा सेक्टर-21 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में संपन्न हुआ । एक माह तक चले इस टूर्नामेंट में उत्तराखंडी मूल की 40 टीमों ने हिस्सा लिया था! फाइनल मैच *उत्तराखण्ड वारियर्स-ईस्ट विनोद नगर, दिल्ली* एवं *देवभूमि स्टार-11 टिहरी गढ़वाल* की टीमों के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखण्ड वारियर्स ने 4 विकेट से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। सीमित 15 ओवरों के मैच में स्टार-11 ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 101 रन बनाए, जवाब में उत्तराखण्ड वारियर्स ने 14.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 105 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ रु. 61,000/- की नगद धनराशि वही उप-विजेता टीम को भी ट्रॉफी एवं रु. 41,000/- की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 1 नवंबर 2019 (शनिवार) को नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में जानेमाने समाजसेवी डॉ विनोद बछेती जी एवं अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा जी ने किया था! इस नॉकऑउट टूर्नामेंट में 40 टीमों से उत्तराखंडी मूल के लगभग 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था!
फाइनल मुकाबले में, मुख्य अतिथि  राजेन्द्र सिंह (पूर्व महानिदेशक भारतीय तटरक्षक बल) एवं विशिष्ट अतिथि  एस. सुन्दरियाल (संयुक्त सचिव-राज्यसभा),  बी एस नेगी (प्रेजिडेंट गढ़वाल हीरोज़ फुटबॉल क्लब), रतन रावत (VP गढ़वाल हीरोज़) समिति के अध्यक्ष  अर्जुन कंडारी जी व अन्य पदाधिकारी, नोएडा सदस्य सन्तोष ध्यानी तथा उत्तराखंड के अनेक गणमान्य अतिथि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About the author

pyarauttarakhand5