uncategory

3 न्यायाधीशों की नियुक्ति से भर गये उतराखण्ड उच्च न्यायालय के सभी 9 न्यायाधीशों के नियमित पद

राष्ट्रपति की ओर से जारी हुई उत्तराखंड उच्च न्यायालय में  न्यायाधीशों (नारायण, रवींद्र और रमेश) की नियुक्ति की अधिसूचना

नई दिल्ली (प्याउ)। 30 नवम्बर को राष्ट्रपति की ओर से नारायण सिंह धानिक, रवींद्र मैठाणी और  रमेश चंद्र खुल्बे  की 
उतराखण्ड उच्च न्यायालय में  नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इन तीन न्यायाधीशों ंकी नियुक्ति होने से उतराखण्ड न्यायालय को सभी नियमित 9 पदों पर न्यायाधीश आसीन हो जायेंगे। वर्तमान में उतराखण्ड उच्च न्यायालय में  2  तदर्थ न्यायाधीशों के पद ही रिक्त हैं।
न्यायाधीश नियुक्ति की यह अधिसूचना केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय केे संयुक्त सचिव राजेंद्र कश्यप द्वारा राष्ट्रपति की ओर  जारी किया गया। इस अधिसूचना में स्पष्ट किया कि नियुक्त हुए न्यायाधीशों का कार्यभार ग्रहण करने के दिन से मान्य होगा।
उपरोक्त तीनों न्यायाधीशों के  चयन  31 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई तथा न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर व न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ की कोलेजियम ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश द्वारा 29 मई 2018 को की गई संस्तुति को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति को भेजी थी।
उल्लेखनीय है कि नय नियुक्त हुए तीन न्यायाधीशों में नारायण सिंह धानिक नैनीताल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे, रवींद्र मैठाणी देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकारी सेक्रेटरी जनरल तथा न्यायाधीश रमेश चंद्र खुल्बे उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हो गये हैं।

About the author

pyarauttarakhand5