Dehradun उत्तराखंड देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जंगल में लगी आग की घटनाओं पर एक आपात बैठक की

  • देश के ग्रह मंत्री की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के जंगल में लगी आग की घटनाओं पर एक आपात बैठक की ।

  • इस बैठक का मकसद कैसे उत्तराखंड के विभिन क्षेत्रो में लगी आग पार जल्द से जल्द काबू किया जाय और पीड़ितों को जल्द से जल्द रहत पहुंचाई जाय। जिससे पीड़ितों के जानमाल के नुकशान की कुछ हद्द तक भरपाई की जा सके।

  • मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के जंगलों में आग लगने की घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

  • उन्होंने कहा, ”हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से स्थिति से निपटने के लिए दो चॉपर के लिए कहा जो उन्होंने तत्काल उपलब्ध कराया है।”

  • इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी फायर अफसर और वन विभाग के बड़े लोग और आग से ज्यादा प्रभावित जिलों के डीएम भी इस बैठक में शामिल हुए । इस बैठक में किस प्रकार से केंद्र से आ रही मदद को प्रदेश के विभिन्न विभागों से मिलकर कैसे सहयोग लेकर कैसे सही से करवाई को अंजाम दिया जाय। इसका भी इस बैठक में पूरा खाका खिंचा गया ।

  • सरकारी आंकड़ों कि ही माने तो इस जंगल की आग की घटना में अब तक तो प्रदेश में 964 स्थानों पर आग लगी है। इसमें 4 लोगों और 7 घरेलू पशुओं की मौत हुई है। 2 लोग घायल हुए हैं।

 

About the author

pyarauttarakhand5