Chamoli उत्तराखंड देश

गर्व की बात – जोशीमठ के योगेंद्र डिमरी बने सेना के सेंट्रल कमांडर इन चीफ

  • उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र जोशीमठ के रविग्राम निवासी ले. जनरल योगेंद्र डिमरी को सेना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।

  • उन्हें सेना के सेंट्रल कमांड में कमांडर इन चीफ का दायित्व सौंपा गया है। ले. जनरल डिमरी की माता दमयंती डिमरी ज्यादातर रविग्राम में ही रहती हैं।

  • नके पिता स्व. मेजर भुवन चंद्र डिमरी गढ़वाल राइफल्स और ऑर्डिनेंस कोर में अधिकारी थे।

  • वह इससे पहले सेना की पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर तैनात थे। जनरल डिमरी ने सेंट्रल कमांड मुख्यालय लखनऊ में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

  • जनरल डिमरी ने वर्ष 1983 में कमीशन प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय अकादमी पुणे और भारतीय सेना अकादमी देहरादून से प्रशिक्षण लिया था।

  • सेना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें पुरे उत्तराखंड की जनता से लेकर प्रदेश के बड़े बड़े लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है।

  • वे अब प्रदेश के उन लोगो में शामिल हो गये है जो अब तक उत्तराखंड से भारत की सेना और देश की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

  • इससे पहले उत्तराखंड से सबसे फेमस है NSA अजित डोभाल और देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ CDS विपिन रावत इसमें प्रमुख रूप से शामिल है।

About the author

pyarauttarakhand5