देश

आज तीसरे चरण में 93 संसदीय क्षेत्रों में सांय सात बजे तक हुआ 60.92 प्रतिशत मतदान

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री  व कांग्रेस अध्यक्ष ने किया मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान,
कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा मतदान के समग्र आंकडे जारी न किये जाने पर उठाया प्रश्न

प्यारा उतराखण्ड डाट काम

आज 7 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में  12राज्यों की 93 लोकसभा सीटों के लिये सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है। आज सांय 7 बजे मतदान की समाप्ति तक चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकडे के अनुसार आज तीसरे चरण की 93 सीटों पर 60.92 प्रतिशत मतदान हुआ। जो इस प्रकार है- गुजरात में 56.12, कर्नाटक-66.71 महाराष्ट्र -53.95, उप्र-57.03, मप्र-62.71 छत्तीसगढ-66.94 बिहार-56.50, बंगाल-73.93 गोंवा-74.00 , असम,-74.86 दादर नगर हवेलीदमन द्वीप की 2 सीटों पर 65.23% मतदान हुआ। ये आंकडे प्रारम्भिक है। जो मतदाता सांय मतदान समाप्ति समय तक मतदान केंद्र में उपस्थित थे। उन सबको मतदान का अवसर मिलेगा। इसी कारण इन आंकडों में पूर्ण मतदन समाप्ति के बाद अंतिम आंकडे उपलब्ध होगें।

आज प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन, कर्नाटक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे , शरद पंवार सहित मतदान चल रही सीटों के सभी प्रत्याशियों ने अपना मतदान किया। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के तहत प्रथम चरण में  19 अप्रैल 2024 को 102 लोकसभा सीटों व 26 अप्रैल 2024 को 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चूका है।
आज तीसरे चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों में गुजरात की 25 सीट(सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने व स्वतंत्र प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने से भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित किये जा चूके है। ), कर्नाटक-14, महाराष्ट-11,उप्र-10, मप्र-9, छत्तीसगढ-7, बिहार-5, बंगाल-4 गोंवा-2 , असम,-4, दादर नगर हवेलीदमन द्वीप-2 सीटों पर मतदान हुआं।
 उल्लेखनीय है कि आज तीसरे चरण के मतदान के समापन होने से देश के 19राज्यों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो गया। आज सुबह नो बजे तक मप्र में 14 प्रतिशत से अधिक, असम में 9 , बिहार में 10 प्रतिशत, उप्र में 11, छत्तीसगढ में 13 प्रतिशत, बंगाल में 14 प्रतिशत महाराष्ट्र में 6 प्रतिशत, कर्नाटक में  प्रतिशत, गुजरात 9 प्रतिशत , गोवा में 12 प्रतिशत  मतदान हो चूका है।  मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी मतदाताओं से मतदान करने का आवाहन किया। इसके साथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने चुनाव आयोग द्वारा अब तक हुये दो चरणों के मतदान के आंकडे में की जा रही देरी पर अप्रसन्नता प्रकट करते हुये सहयोगी दलों को पत्र लिखा।

गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 25 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद भाजपा के मुकेश दलाल सूरत से पहले ही निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था।

About the author

pyarauttarakhand5