खेल

विराट की कप्तानी में इंडिया ने बांग्लादेश को चटाई धूल, बने ये सारे रिकॉर्ड…

टीम इंडिया ने पहली पारी में 687 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 388 रन बनाए, जिसमें मुशफिकर रहीम के 127 रन और शाकिब अल हसन के 82 रन शामिल थे.
इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी चार विकेट पर 159 रन के स्कोर पर घोषित कर दी और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 459 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में भारत के चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 58 गेंदों में धुंआधार नाबाद 54 बनाए बनाए जबकि कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी.
459 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी बांग्लादेश का संघर्ष मैच के पांचवें दिन 250 रन से आगे नहीं बढ़ सका. चौथी पारी में बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ सौम्य सरकार ने 42 रन और महमूदल्लाह ने 64 रनों की पारी खेली. अश्विन और जडेजा ने चार-चार और इशांत शर्मा ने दो विकेट लिए।
विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
कोहली चार लगातार टेस्ट में चार दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने

About the author

pyarauttarakhand5