उत्तराखंड देश

उत्तराखंड सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, आबकारी -मुख्यमंत्री, लोक निर्माण -महाराज, शिक्षा मंत्री बने धन सिंह रावत

प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम

उत्तराखंड के राज्यपाल :पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

विधानसभा अध्यक्ष: श्रीमती रितु खंडूरी( सुपुत्री श्री भुवन चंद खंडूरी व कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।)

मुख्यमंत्री व मंत्रियों के पास मंत्रालय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी:

कार्मिक एवं सतर्कता, राज्य संपत्ति, सूचना, गृह, राजस्व, औद्योगिक विकास एवं खनन, श्रम, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, पेयजल, ऊर्जा, आयुष एवं आयुष शिक्षा, आबकारी, न्याय, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास और नागरिक उड्डयन समेत करीब दो दर्जन विभाग हैं।

सतपाल महाराज: पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, सिंचाई व लघु सिंचाई, लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण ।महाराज पौड़ी जनपद के चौबटियाखाल से विधायक निर्वाचित हैं।

प्रेमचंद अग्रवाल: वित्त, शहरी विकास, आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन व जनगणना विभाग सौंपे गए हैं। गत विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रही प्रेमचंद्र अग्रवाल ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हैं।

डा धन सिंह रावत: विद्यालयी शिक्षा (प्राथमिक व माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग आवंटित किए । संघ के स्वयंसेवक रहे डा रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को फिर हराया।

गणेश जोशी: सैनिक कल्याण ,कृषि एवं कृषि शिक्षा व ग्राम्य विकास । पूर्व सैनिक रहे गणेश जोशी वर्तमान में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।

सुबोध उनियाल: वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा विभाग दिए गए हैं। कांग्रेस श्री भारतीय जनता पार्टी में विजय बहुगुणा के नेतृत्व में सम्मलित हुए सुबोध उनियाल टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं।

रेखा आर्य: महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खेल एवं युवा कल्याण। अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर विधानसभा सीट से निर्वाचित श्रीमती रेखा अनुसूचित जाति से संबंध रखती है।

चंदन राम दास: समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, परिवहन, लघु एवं सूक्ष्म, मध्यम उद्यम । पहली बार मंत्री बने बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं

सौरभ बहुगुणा: गन्ना व चीनी विकास के साथ पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन, प्रोटोकाल, कौशल विकास व सेवायोजन विभाग । सितारगंज से दूसरी बार निर्वाचित हुए मंत्री सौरभ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के पोते हैं।

About the author

pyarauttarakhand5