Bageshwar उत्तराखंड देश

बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों से भरी दो गाड़ीयों की दर्दनाक भिड़ंत, एक खाई में गिरी 05 की मौत कई घायल

उत्तराखंड के बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों से भरी दो गाड़ीयों की दर्दनाक भिड़ंत से बड़ा हादसा हो गया, इन दो वाहनों की आपस में टक्कर के बाद एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया जिस हादसे में बताया जा रहा है की अभी तक पांच लोगों की मौत और कई के घायल होने की भी सूचना जिनको कपकोट अस्पताल में भर्ती किया गया।जिन पांच लोगों की हादसे में मौत हुई बताये जा रहे ये सभी बंगाली पर्यटक थे जो बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे थे

उत्तराखंड में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसपर सरकार को जल्द से जल्द सड़क दुर्घटना को लेकर कोई ब्लू प्रिंट बनाना चाहिए की पहाड़ में ड्राइविंग करने के क्या तरिके हो इसका प्रशिक्षण जरूर सही से करना चाहिए क्यूंकि जो नौजवान अभी नए नए ड्राइवर बन रहे है उनसे हमने जब पूछा की आपने टेस्ट कब पास किया और ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बना तो सभी का एक जबाब सुनने में मिलता है की ‘दलाल’ को पैसे दो और सब काम हाथों हाथों चंद मिनटों में आपके पास लर्निंग से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तैयार मिल जाता है ज्यादा यह काम धड़ल्ले से पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहा जिसकी वजह से ये ऐसे बड़े बड़े हादसे सामने आ रहे और लोगों की दुखद मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। तो सरकार को जल्द से जल्द इसपर करवाई करनी होगी नहीं तो ऐसे हादसों में लगातार वृद्धि होती रहेगी।

About the author

pyarauttarakhand5