Dehradun उत्तराखंड देश स्वास्थ्य

देहरादून में नए साल और क्रिसमस पर नहीं होंगे कोई भी सामूहिक कार्यक्रम और पार्टियाँ

उत्तराखंड में नए साल का इंतजार कर रहे सभी नौजवान युवक युवतियों को यह खबर बेसक पसंद न आये लेकिन यह खबर सही है की इस बार जो भी नए साल का जश्न अपने दोस्तों के साथ मानना चाह रहे थे उनकी प्लानिंग पर पानी फिरता दिख रहा है।

क्रिसमस और न्यू ईयर पर पर्यटकों के घूमने और ठहरने पर प्रतिबंध नहीं

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य की राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया जिसमे आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी।

अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखंड महामारी रोग कोविड-19 एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

About the author

pyarauttarakhand5