Chamoli Dehradun Nainital उत्तराखंड देश

हरी-भरी वादियां और बर्फबारी के साथ क्या आप भी उत्तराखंड में मानना चाहते आने वाले साल का जश्न ?

  • शहर में रह रहे उन लोगो को मौसम विभाग ने एक खुस खबर दी है जो अपना नया साल उत्तराखंड में मानना चाहते है।

  • उत्तराखंड में नए साल का स्वागत बारिश और बर्फबारी के साथ होगा। मौसम विभाग ने साल के अंतिम हफ्ते में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।

  • मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर के आसपास प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। एक दो दिन मौसम सामान्य रहने के बाद फिर बारिश और बर्फबारी होगी।

  • उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर से एक जनवरी तक ठंड में इजाफा होगा। इस दौरान बारिश व बर्फबारी के साथ कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला भी बढ़ेगा।

  • मसूरी, ऋषिकेश, चकराता में सबसे ज्यादा संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं। यहाँ वे उत्तराखंड की खूबसूरती का जी भर कर दीदार करते है।

  • हालाँकि राज्य सरकार ने सामूहिक जश्न और पार्टियों पर रोक लगायी है लेकिन फिर भी फैमिली के साथ आप जश्न मना सकते है।

About the author

pyarauttarakhand5