Almora Bageshwar Chamoli Dehradun Haridwar Nainital Pauri Pithoragarh Rudraprayag Tehri Udham Singh Nagar Uttarakashi उत्तराखंड देश स्वास्थ्य

उत्तराखंड में कोरोना से मौत का बना नया रिकॉर्ड, क्या आपका जिला तो नहीं है अधिक कोरोना के मामले वाले जिलो मे ?

उत्तराखंड के लिए कल का दिन कोरोना काल में हल्का से रहता भरा और दूसरी नजर से भयावह जैसा था।उत्तराखंड में दिन बीतने के साथ साथ कोरोना के आकड़े भी बढ़ते जा रहे है। अच्छी बात यह थी की कल नए कोरोना मरीजों से कोरोना से ठीक होने वाले लोगो की संख्या दुगने से कुछ कम थी लेकिन अगर हम कोरोना से मरने वाले लोगो कि बात करे तो यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा था। जो उत्तराखंड की ही नहीं अपितु पुरे देश की चिंता बढ़ाने वाली खबर है।
उत्तराखंड सरकार द्वारी जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार 19 अगस्त 2020 तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 13225 ,

रात 8:00 बजे तक प्रदेश में 264 और नये मामले सामने आये। जो बीते दिन के 497 से कम थे।
और इस बीमारी से मरने वालो की बात करे तो यह प्रदेश में 178 हो गयी है। कल की ही बात करे तो यह अब तक के प्रदेश में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड बन गया।कल ही कल में 14 लोगो की जान इस कोरोना से चली गयी। जिसकी वजह से उत्त्तराखंड का मोर्टेलिटी (मृत्यु दर ) 1.34% हो गयी। जो देश के 1.9% से अभी भी कम है।

और वही प्रदेश में टेस्ट को देखे तो कल ही 6604 लोगो का कोरोना टेस्ट हुआ। जिससे कुल टेस्ट की संख्या प्रदेश में 279961 हो गयी है।

कल के आंकड़ों में अधिक आंकड़ों वाले जिले  (Top districts)
995 Haridwar
844 Udham Singh Nagar
677 Dehradun
597 Nainital
174 Tehri Garhwal
137 Uttarkashi
103 Champawat
82 Pauri Garhwal
81 Chamoli
61 Rudraprayag
42 Pithoragarh
41 Almora
31 Bageshwar

About the author

pyarauttarakhand5