उत्तराखंड

जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए आरक्षण जारी व 6 नवम्बर को होगा विकासखण्ड प्रमुख के चुनाव

उतराखण्ड में इसी माह सम्पन्न हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना क बाद  अंतिम चरण में जिला पंचायत अध्यक्ष व विकासखण्ड प्रमुख के चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर दी है। इसी के तहत हरिद्वार छोड़ कर प्रदेश के सभी 12 जनपदों में हुए इस त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के लिए आरक्षण की स्थिति उजागर कर दी है। इसके साथ प्रदेश के इन 12 जनपदों में विकासखण्ड प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुखों के चुनाव होंगे। ऐसे संकेत है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी 7 नवम्बर को सम्पन्न कराये जायेंगे।
ऐसी खबर है कि भाजपा ने इन जिलापंचायत चुनावों में प्रबंध करके अपनी झौली में डाल देगी। कांग्रेसी महासचिव राजेन्द्र भण्डारी ने दावा किया कि अगर कांग्रेस में प्रबंधन ठीक होता तो कम से कम ‘जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस के होते।

जिला पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के लिए आरक्षण की स्थिति

 

सामान्य उतरकाशी, टिहरी, चमोली, अल्मोडा
सनुसूचित जाति-पौडी,
अनुसूचित जाति महिला-रूद्रप्रयाग, देहरादून
पिछडावर्ग महिला- पिथौरागढ़
सामान्य महिला-ऊधम सिंह नगर , नैनीताल, बागेश्वर,चम्पावत, 

About the author

pyarauttarakhand5