Nainital उत्तराखंड

1मार्च से 26 मार्च तक होगी उतराखण्ड में 2019 की बोर्ड परीक्षाएं

12वीं की 1 मार्च से 10वीं की 2 मार्च से शुरू होगी
रामनगर (प्याउ)। उतराखण्ड प्रदेश में इस साल बोर्ड की परीक्षा पहली मार्च से 26 मार्च तक होगी। लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए इस साल बोर्ड की परीक्षाओं के समय पर सबकी नजर थी। 2 फरवरी को रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान करते हुए बताया कि इस साल बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से प्रारम्भ होगी और दसवीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से प्रारम्भ होगी। इस साल बोर्ड की परीक्षा 26 मार्च को सम्पन्न होगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी को समाप्त होंगी। इस तरह से इस बार बोर्ड की परीक्षा गत वर्ष से 4 दिन पहले परीक्षा करायी जा रही है। डा. नीता तिवारी ने बताया कि इस बार बारहवीं कक्षा की परीक्षा  में 1,24,867 (बालक 61,279 तथा बालिका 63,588) कुल 2,74,817 व दसवीं कक्षा की परीक्षा में 1,49,950 (बालक 76,902 तथा बालिका 73,048) तथा परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड की परीक्षा का सुचारू रूप से संचालित करने के लिए परिषद ने पूरे प्रदेश में 1,313 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं । परिषद ने 231 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील तथा 27 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा है। कुल परीक्षा केन्द्रो में से एकल परीक्षा केन्द्र 38 तथा मिश्रित परीक्षा केन्द्रों की संख्या 1,275 है।

About the author

pyarauttarakhand5