Almora Bageshwar उत्तराखंड

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा की- देखे क्या हुआ क्या होगा ?

( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा की- देखे क्या हुआ क्या होगा ?
* अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन स्थल कसारदेवी के लिए नया विद्युत फीडर लगाने को स्वीकृति मिल चुकी है। GIC रैंगल में 4 क्लासरूम के निर्माण हेतु ₹63.59 लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है। प्राथमिक स्कूल तलाड में भवन निर्माण हेतु ₹22.40 लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है।

* सोमेश्वर क्षेत्र के ताकुला में 33/11 KV उपसंस्थान के निर्माण, जूनियर हाईस्कूल भेटूली के पुर्ननिर्माण हेतु कार्यवाही गतिमान है। शीतलाखेत को पर्यटन सर्किट से जोड़ने हेतु 15 दिन के भीतर अनुमोदन आदेश जारी होगा। दौलाघाट ग्राम समूह पेयजल योजना हेतु ₹88.10 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। सोमेश्वर में नैनीजाना-गिनाई मार्ग, कालिकमा-दलमोटी मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण हेतु टेंडर जारी हो चुके हैं।

* द्वाराहाट क्षेत्र में छाना भेंट मिनी स्टेडियम व बिन्ता में मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध हो गई है। मनसा देवी मन्दिर का सौन्दर्यीकरण जारी है।गगास नदी पर कामा गांव में 42 मी. स्पान पैदल सेतु निर्माण जून 2019 तक पूरा हो जाएगा।

* कपकोट में सरयू नदी के संरक्षण एवं अविरल धारा को बनाए रखने के लिए व्यापक जनभागीदारी से वृक्षारोपण,ट्रेंच निर्माण किया जाएगा। कपकोट में 12 गांवों को UPCL द्वारा विद्युतीकृत किया गया है। दवाली में 60 मीटर स्पान झूला पुल का कार्य मई 2019 तक पूरा हो जाएगा। कपकोट ल्-पिण्डारी मोटर मार्ग की पुर्नस्थापना का 75% कार्य पूरा हो चुका है।महरूडी-पठक्यूडा मोटर मार्ग हेतु 175.69 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है।

* बागेश्वर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए ‘किल वेस्ट’ मशीनें स्थापित होंगी। बागनाथ मन्दिर में धर्मशाला निर्माण एवं बैजनाथ मन्दिर गरूड़ में संग्रहालय निर्माण की प्रक्रिया गतिमान है। कुकडामाई-गिरेछीना-मैंचुला माई मन्दिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने का कार्य प्रस्तावित है। बिलौना में रोड़वेज बस अडडा व प्रेक्षागृह का कार्य निर्माणधीन है।भराडी में खाद्यान्न गोदाम के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है।

* सल्ट क्षेत्र में स्कूलों में बालिका शौचालय प्राथमिकता से बनाये जाएं। सल्ट में जड़ी बूटी व फल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु साॅयल टेस्टिंग, सर्वे, व पौधा वितरण केंद्र खोले जाएं। मरचूला में झील निर्माण हेतु ₹22.57 लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है। क्षेत्र में विभिन्न मोटर मार्गो के डामरीकरण व सुधारीकरण के कार्य प्रगति पर है। स्याल्दे में स्टेडियम हेतु धनराशि निर्गत की जा चुकी है।

About the author

pyarauttarakhand5