मनोरंजन

क्या लाउडस्पीकर से होने वाली अज़ान को बंद करना चाहिए ? वेबसाइट पर आकर दे अपना वोट

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब सोनू निगम ने लगातार 5 ट्वीट कर लाउडस्पीकर से होने वाली अज़ान को बंद करने की मांग की। उसके बाद से मुस्लिम धर्म गुरुओं ने और अनेक लोगो ने उनका विरोध किया लेकिन कई फ़िल्मी हस्तियां और राजनीतिज्ञ  उनके समर्थन में आये। इसके बाद हद तो तब हुई जब पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने सोनू निगम के खि‍लाफ फतवा जारी किया और कहा  कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा और फटे जूते की माला पहनाएगा उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके बाद मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर मामले में सिंगर सोनू निगम ने एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया था. इसके बाद सोनू ने सिर भी मुंडावाया. और कहा की अब लाओ मौलाना मेरे 10 लाख रूपये। तब से ये मामला विवादों में रहा

लेकिन आज सोनू निगम ने इसका साबुत देते हुए ट्विटर पर कहा “गुड मॉर्निंग इंडिया “


अब प्यारा उत्तराखंड आपसे पूछने जा रहा है मामले पर आपकी राय। क्या लाउडस्पीकर से होने वाली अज़ान को बंद करना चाहिए या नहीं

'क्या लाउडस्पीकर से होने वाली अज़ान को बंद करना चाहिए ?'

About the author

pyarauttarakhand5