उत्तर प्रदेश

साधु संतों के प्रयास से ही भारत एक दिन विश्व गुरू बनेगाः-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

सतपाल महाराज के नेतृत्व में हरिद्वार में आयोजित बैसाखी सद्भावना सम्मेलन में सम्मलित हुए मुख्यमंत्री, भाजपा अध्यक्ष, मंत्री व विधायक

हरिद्वार(प्याउ)।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में बैसाखी सद्भावना सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए कहा कि साधु संतों के प्रयास से ही भारत एक दिन विश्व गुरू बनेगा।  बैसाखी सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यहां भारत के लघु स्वरूप के दर्शन हो रहे हैं। संत सभागार में भारत माता की जय होगी, तब संतो की जयकार स्वतः होगी। उन्होंने कहा कि भारत की परम्परा, संस्कृति में साधु-संतो का सर्वोच्च स्थान है। उन्होंने कहा कि हमें विरक्त भाव से समाज के लिए कार्य करने हैं। देश आज व्यवस्थागत परिवर्तन की ओर जा रहा है, इसे दुनिया देख रही है। हम सभी को इसमें अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा प्रारम्भ हो रही है तथा राज्य सरकार द्वारा सड़क, चिकित्सा एवं ठहरने की सविधाओं को चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले यात्रियों का उत्तराखण्ड में स्वागत है। उन्होंने कहा बारह मासी अच्छी सड़क, प्रधानमंत्री सड़क योजना पर विशेष बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्णप्रयाग रेलवे लाइन सामरिक एवं राष्ट्र के हित के लिए राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री के पास जाकर अनुरोध किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में कबीना मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सद्भावना सम्मेलन गंगा की तरह बह रहा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं सद्भावना की गंगा पूरे देश एवं विश्व में सद्भावना लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद के सौंदर्यीकरण करने की योजना इस प्रकार बनायी जा रही है, जिससे भारतीय संस्कृति पर आधारित हरिद्वार के दर्शन होंगे। गंगा आरती लेजर, आॅडियो विजुअल के माध्यम से सजायी जाएगी। उत्तराखण्ड को टूरिज्म हब बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को नरेन्द्र मोदी ने गोद ले लिया है। धार्मिक पर्यटन, एडवेंचर, योग, आयुर्वेद, मेडिकल को बढावा देना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि मन को स्वच्छ रखे तो देश विश्व गुरू बनेगा।
सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि सर्वधर्म समभाव का यह प्रयास निरंतर चलता रहे, जिससे देश की एकता एवं अखण्डता बची रहे।इस अवसर पर राज्य सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, मेयर मनोज गर्ग, जिला अध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चैहान, नरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

About the author

pyarauttarakhand5