व्यापार

BSF जवान करेंगे अब पतंजलि के उत्पादों का इस्तेमाल

नई दिल्ली-
BSF जवानों को बाबा रामदेव के योग सीखने के बाद अब योग गुरू बाबा रामदेव की एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के उत्पाद बीएसएफ के जवान करेंगे। BSF वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के साथ पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं
देश में BSF परिसरों में पतंजलि दुकानें खोली जाएंगी। एेसी पहली दुकान का उद्घाटन बी.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. की अध्यक्ष रेणु शर्मा ने किया। बीएसएफ ने दिल्ली के टीगरी कैंपस में पतंजलि का स्टोर खोल दिया है. बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किये है
बीएसएफ ने बयान जारी करके कहा है – समझौते के तहत बीएसएफ कर्मचारियों, परिजनों को पतंजलि के प्रोडेक्ट्स खरीदने पर छूट दी जाएगी। जिसके अनुसार पतंजलि स्टोर्स में निर्धारित खुदरा मूल्य से 15 से 20 प्रतिशत कम दाम में पतंजलि के उत्पादों को दिए जायेगें

About the author

pyarauttarakhand5