देश स्वास्थ्य

दिल के मरीजों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, स्टेंट की कीमतें 85 फीसदी कम की

Written by Keshav Singh

राष्‍ट्रीय औषधि मूल्‍य निर्धारण प्राधिकरण ने हृदय रोग में काम आने वाले स्‍टेंट के मूल्‍यों की अधिकतम सीमा निर्धारित कर दी है। ड्रग इल्‍यूटिंग स्‍टेंट की कीमत 29,600 रूपये ओर बेयर मेटल स्‍टेंट का मूल्‍य 7,200 रूपये रखा गया है। रसायन और उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार ने नई दिल्‍ली में यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि हृदय तक रक्‍त पहुंचाने वाली धमनी यानि कोरनरी स्‍टेंट के दाम करीब तीन सौ 80 प्रतिशत तक घटाए गए हैं। अब सभी वैराइटी के स्टेंट करीब 7000 से 31 हजार रुपए के बीच मिलेंगे। फिलहाल, इनकी कीमत 45 हजार से 1.25 लाख रुपए तक थी। नई कीमत में वैट समेत तमाम दूसरे टैक्स शामिल हैं।
आज इसके बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कन्नौज की रैली में भी बताया

About the author

Keshav Singh