उत्तर प्रदेश

कैलाश पर्वत पर बनी भगवान शिव की आकृति सोशल मीडिया पर हुई वायरल ! जाने इस फोटो की सच्चाई ?

Written by Keshav Singh

कैलाश पर्वत की कुछ फोटो social media पर इन दिनों वायरल हो रहीं हैं। जिसमें Google अर्थ से कैलाश पर्वत को देखने पर भगवान शिव की परछाई नज़र आ रही है। इन फोटोज को Facebook, Twitter और WhatsApp पर कई बार शेयर किया जा चुका है।

आखिर इसमें क्या खास बात है ?
यह फोटो 2015 में एक यूट्यूब यूजर ने अपलोड की थी।लेकिन कुछ समय से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
इस फोटो को में कैलाश पर्वत पर दिखने वाली परछाई को में भगवान शिव के चेहरे की आकृति दिख रही है।
यूट्यूब और फेसबुक पर इसे हजारो बार शेयर किया जा चुका है,

फोटो की सच्चाई ?
इस तरह की आकृति बादलों की छाया और पहाड़ों की छाया के कारण बन जाती हैं
लोग इन फोटोज को संबंधित शेड का ज़िक्र करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं।

About the author

Keshav Singh