व्यापार

सेंसेक्स 100 अंक उछला, निफ्टी 8400 के पार

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज भारतीय बाजारों की शुरूआत जोरदार बढ़त के साथ हुई है। फिलहास सैंसेक्स करीब 100 अंक की बढ़त के साथ और निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 8400 के पार कारोबार कर रहा है।

आज के शुरूआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी रहा है।

बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 18990 के स्तर के ऊपर दिख रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी की जोरदार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के शुरूआती कारोबार में निफ्टी के फार्मा, मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.8 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

About the author

pyarauttarakhand5