उत्तराखंड खेल

उत्तराखण्ड के लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास ! मेंस सिंगल्स एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में 53 साल बाद जीता गोल्ड

( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) उत्तराखण्ड के लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास !

मेंस सिंगल्स एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में 53 साल बाद जीता गोल्ड

  • उत्तराखण्ड के लक्ष्य सेन और भारत के युवा शटलर लक्ष्यसेन ने आज इतिहास रच डाला है ! एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल किताबी मुकाबले में थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसरन को 21-19 और 21-18 से हरा कर खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष बन गए है और तीसरे भारतीय बन गए हैं !
  • जकार्ता में खेले गए मेंस सिंगल्स एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने पहला गेम 21-19 से जीता ! लेकिन भारतीय शटलर ने टॉप सीड कुनलावुत को हराने में सफलता हासिल कर ली.
  • फाइनल का दूसरा गेम भी कांटे भरा रहा. एक वक्त दोनों खिलाड़ी 14-14 से बराबरी पर थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 21-18 से गेम जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले लक्ष्य ने सेमीफाइनल में चौथी सीड इंडोनेशिया के इखसान लियोनार्डो इमानुएल रुमबे को 21-7, 21-14 से हराया.
  • मेंस सिंगल्स में भारत ने 53 साल पहले 1965 में गौतम ठक्कर ने गोल्ड मेडल जीता था इसके बाद पीवी सिंधु ने 2012 में वीमेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया था !
    अब उत्तराखण्ड के लक्ष्य सेन ने ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं

About the author

pyarauttarakhand5