उत्तराखंड देश

उतराखण्ड में लोकसभा चुनाव 2024 को सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन ने कसी कमर

लोकसभा क्षेत्र-5, कुल मतदाता- 83,21 207    मतदान-19 अप्रैल 2024  मतगणना-4 जून 2024,  मतदान केंद्र -11729
प्यारा उतराखण्ड डाट काम
उतराखण्ड में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव 2024 को सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन ने कमर कस दी है। देश में 7 चरणों में सम्पन्न हो रहे लोकसभा चुनाव के तहत उतराखण्ड प्रांत में पहले चरण में  प्रदेश के 8321207 मतदाता, 19 अप्रैल 2024 को 11729 मतदान केंद्रों में मतदान करेंगे। उतराखण्ड में प्रथम चरण में होने वाले मतदान की मतगणना भी 7 चरणों के मतदान के सम्पन्न होने के बाद पूरे देश में एक साथ 4 जून 2024 को कराई जायेगी।
उतराखण्ड में लोकसभा चुनाव कराने के बारे में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन  करते हुए कहा कि प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदाता जागरूकता के लिए अनेक थीम पर आधारित गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। 83 लाख 21 हजार 207 मतदाओं को मतदान के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। राज्य में अब तक 34 लाख 94 हजार मतदाता मतदान की शपथ ले चुके हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई।संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए 13 फरवरी 2024 से एक कलेण्डर भी तैयार किया गया है। मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन लेखन में अब तक 16 हजार गतिविधियां आयोजित की जा चुकी हैं, जिसमें अभी तक 06 लाख 55 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया है। लगभग 5700 मैराथन और रैली का आयोजन भी मतदाता जागरूकता के लिए किया गया है, जिसमें लगभग 72 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया है। भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के लिये भी मतदाता जागरूकता के लिए प्रदेश में 25 हजार आयोजन किये जा चुके हैं। जनवरी माह में मतदाता पंजीकरण के लिए मिशन मोड में कैम्प लगाये गये, अब तक मतदाता पंजीकरण के लिए 15 हजार 232 कैम्प लगाये जा चुके हैं। नारी निकेतन, वृद्धाश्रम, शिक्षण संस्थानों में मतदाओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाये गये। राज्य में 18 से 19 वर्ष  के 01 लाख 45 हजार फर्स्ट टाईम वोटर्स  को जोड़ा गया है, जो प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उनके लिए एपिक कार्ड की डिलीवरी भी कराई जा रही है।संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल ने जानकारी दी कि लोक सभा चुनाव 2019 में राज्य में मतदान प्रतिशत लगभग 61.5 प्रतिशत था। राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बूथ लेवल पर मतदाओं को लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसके लिए बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान भी प्रत्येक जनपद में तैयार किया गया है। सभी 11729 बूथों में बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसे कम से कम 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ’107/16 में कल 2290 मामले दर्ज किये गये हैं। अब तक 10716  के लगभग 5800 मामले दर्ज हो चुके हैं।’

About the author

pyarauttarakhand5