Rudraprayag उत्तराखंड देश

रुद्रप्रयाग की स्नेहा नेगी ने की GATE परीक्षा में हासिल की AII 80वीं रैंक

  • रुद्रप्रयाग की एक बेटी के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने अपनी मेहनत के कारण All India Gate परीक्षा में 80 वीं रैंक हासिल की है। वह बेटी रुद्रपयाग की स्नेहा नेगी हैं। स्नेहा नेगी श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली हैं और मूल रूप से रुद्रप्रयाग के सूर्यखाल की रहने वाली हैं। उन्होंने ऑल इंडिया गेट परीक्षा में 80 वीं रैंक हासिल की है।

  • स्नेहा नेगी ने अखिल भारतीय स्तर पर 80 वीं रैंक हासिल की है। स्नेहा की सफलता से न केवल उसके परिवार में खुशी का माहौल बल्कि उनकी सफलता की चर्चा पुरे उत्तराखंड में हो रही है।

  • क्या होती है GATE परीक्षा

  • (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एम.टेक एवं पीएच. डी. पाठ्यक्रमो मे प्रवेश प्राप्त होता है, इस परीक्षा को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड गेट (GATE) उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) भारत सरकार और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के माध्यम से आयोजित किया जाता है | इस परीक्षा का आयोजन रोटेशनल प्रकार से किया जाता है

About the author

pyarauttarakhand5