Haridwar उत्तराखंड खेल देश

धोनी को पीछे छोड़ पंत का ने रचा इतिहास, की रोहित शर्मा की बराबरी

  • उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले ऋषभ पंत अपनी सफलता की अलग ही मिशाल बना रहे है जिसपर सभी उत्तरखंडवासियो को गर्व महसूस हो होता रहता है। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में बड़े मैच विनर साबित हुए ऋषभ पंत ने अब एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

  • ऋषभ पंत ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच गए हैं जो कि उनके करियर की सबसे बेस्ट रैंकिंग है. ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा की 

  • बराबरी पर पहुंच गए हैं उनकी रैंकिंग भी नंबर 7 है.

  • इन दोनों बल्लेबाजों के

  •  साथ न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स भी नंबर 7 पर ही हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के 747 अंक हैं.

  • उनकी रैंकिंग में उछाल पंत की इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर 7 स्थानों की छलांग लगाई है बता दें ऋषभ भारत के पहले विकेटकीपर हैं जिन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की टॉप 10 

  • में जगह बनाई है।आपको हैरानी होगी ये सुन के की ऐसी उपलब्धि महेंद्र सिंह धोनी भी हाँसिल नहीं कर पाए। क्यूंकि उनकी अब तक की टेस्ट में सबसे बेस्ट टेस्ट रैंकिंग 19 थी।

  • इसके बाद इंग्लैंड सीरीज में 23 साल के इस खिलाड़ी के बल्ले से 54 की औसत से 270 रन निकले. यही वजह है कि पंत अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच गए हैं.

  • जिनका जन्म रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था। इनका पैतृक निवास ‘पिथौरागढ़’ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव मे है।

About the author

pyarauttarakhand5