Chamoli Dehradun उत्तराखंड देश

इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया उसके बाद उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी जिसमे उन्होंने बड़ी बातें कही –

  • मैं लम्बे समय से राजनीति में काम कर रहा हूँ आरएसएस वर्कर और बीजेपी के विभिन पदों पर काम करने का मौका मिला

  • मेरी पार्टी ने मुझे उत्तराखंड के सीएम बनाकर मुझे मेरा स्वर्णिम अवसर दिया जिसके लिए में पार्टी का आभारी हूँ।

  • मैंने एक छोटे से गांव में जन्म लिया जहाँ आज भी 7-8 फॅमिली रहती है। एक सैनिक के परिवार में जन्म लिया पिताजी पूर्व सैनिक थे

  • मैने कभी कल्पना भी नहीं था की पार्टी मुझे इतना बड़ा पद देगी। बीजेपी मैं ही यह हो सकता है की एक छोटे से गांव के व्यक्ति को सीएम बना दिया और 4 साल मुझे सेवा करने का मौका दिया

  • पार्टी ने विचार किया और सयुंक्त रूप से ये फैसला किया की अब किसी और को मौका देना होगा।

  • फिर उन्होंने अपने द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों का जिक्र किया।

  • स्वरोजगार, महिला ससक्तिकरण, बच्चो की शिक्षा, किसानो के लिए काम किया

  • महिलाओ का पति की पैतृक सम्पति खातिरदारी में हिस्सेदारी और घसियारी योजना का ज़िक्र भी किया।

  • आगे उन्होंने कहा की अब पार्टी जिसको भी कल ये जिम्मेदारी देगी उनके लिए बहुत शुभकामनाएँ है और मैं अपना इस्तीफा राज्यपाल से दे कर आ चूका हूँ

  • इसके बाद उन्होंने एक पत्रकार ने सवाल किया की आपको क्यों हटाया गया है तो उन्होंने जबाब में कहा की इसका जबाब आपको दिल्ली जाकर ही पता लगेगा।

  • सका मतलब उनका साफ़ था की यह फैसला बीजेपी के शिर्ष नेतृत्व ने लिया है। साफ साफ कहे तो पीएम मोदी और अमित शाह ने लिया है

 

 

About the author

pyarauttarakhand5