Chamoli Dehradun उत्तराखंड देश

चमोली आपदा में पीड़ितों की सहायता के लिए जुबिन नौटियाल ने जुटाए 15 लाख रुपए

  • उत्तराखंड के चमोली जनपद के तपोवन/रेंणी में आई भीषण आपदा में पीड़ितों परिवारों की मदद के लिए बॉलीवुड सिंगर और उत्तराखंड निवासी जुबिन नौटियाल आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए। जुबिन नौटियाल ने लाइव कंसर्ट के जरिए आपदा पीड़ितों के लिए 15 लाख रुपए जुटाए।

  • बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने चमोली आपदा के बाद घोषणा की थी, कि पीड़ितों की मदद के लिए वह एक लाइव कंसर्ट करेंगे और इस कंसर्ट से जो भी रुपया आएगा, वो चमोली आपदा के पीड़ितों को दिया जाएगा।

  • 14 फरवरी को जुबिन नौटियाल ने मसूरी के होटल की छत पर लाइव कंसर्ट किया था, जिससे उन्हें 15 लाख रुपए प्राप्त हुए। एकत्रित हुई इस रकम को जुबिन नौटियाल चमोली आपदा के पीड़ितों को राज्य सरकार के जरिए दान की जाएगी। उन्होंने इस शो में लाइव प्रस्तुति देते हुए चमोली आपदा में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी थी.

  • 4 दिन पूर्व ही जुबिन का एक और नया गीत ‘लुट गए’ लॉन्च हुआ है.

  • जल्द ही जुबिन नौटियाल आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे, और साथ ही लोगों को राहत सामग्री भी बांटेंगे और हालातों का जायजा लेंगे।

  • चमोली जनपद के तपोवन/रेंणी गांव में आई इस आपदा में सभी जगहों से मदद के लिए हाथ आगे आ रहे हैं।

  • इससे पहले ऋषभ पंत ने अपने मैच फीस बचाव कार्य में दान करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी इस मामले में अपील की।

 

About the author

pyarauttarakhand5