Chamoli उत्तराखंड देश

उत्तराखंड तबाही में 18 शव बरामद, 202 लोग लापता, टनल के अंदर ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं

  • उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अब तक 18 शव बरामद किए गए हैं.

  • उन्होंने कहा, ‘अब तक हमने 18 शव बरामद किए हैं और लापता लोगों की संख्या 202 है.

  • हमने टनल में 80 मीटर तक मलबा हटा दिया है, आगे हमारी मशीनें लगी हुई हैं और हमें शाम तक कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है.

  • उत्तराखंड के एडीजी मनोज रावत ने कहा, ‘ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान को हम अब कम करने का प्रयास कर रहे हैं.

  • बहुत सारे लोग इसमें लापता हुए हैं. NTPC डैम में काम कर रहे लोग लापता हुए हैं और डैम को भारी नुकसान हुआ है.’

  • ITBP की टीम स्कैच बनवाकर टनल के अंदर ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं, जिसकी लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर यानी करीब 1500 मीटर है. टनल का लगभग 100 मीटर अभी तक साफ कर लिया गया है. थोड़ी देर के बाद स्थित कुछ और स्थित साफ हो जाएगी. टनल के अंदर में ऑक्सीजन का लेवल भी सही है.

About the author

pyarauttarakhand5