Chamoli उत्तराखंड खेल देश

ऋषभ पंत ने किया बड़ा एलान, संकट के समय दिया अपनी मातृभूमि का साथ

  • उत्तराखंड तबाही पर देश विदेश से उत्तराखंड के साथ इस संकट में खड़े होने के बयान आ रहे है।

  • इसी क्रम में उत्तराखंड के ही फेमस बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत ने बड़ा एलान किया है।

  • टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से हुई तबाही पर शोक जताया है। ऋषभ पंत ने पीड़ितों की मदद के लिए अपनी मैच फीस डोनेट करने का ऐलान किया है।

  • उत्तराखंड के चमौली जिले के तपोवन इलाके में रविवार सुबह ग्लेशियर फटने से 150 के करीब लोग लापता हैं। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक ITBP 18 लोगो के शव को निकल चुके है और 202 लोग लापता बताये जा रहे है।

  • आपको बता दे की ऋषभ राजेन्द्र पन्त का जन्म 04 अक्तूबर 1997 में रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था।

  • और वे अभी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख प्लेयर है।

  • जो अभी इंग्लैंड के साथ हो रहे भारत के टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए शानदार पारियां खेल रहे है।

  • आपको बता दे की ऋषभ पंत ग्रेड A के प्लेयर है जिसमे BCCI उन्हें सालाना 5 करोड़ फीस देती है। और हर मैच की फीस Test Rs 15 lakh, ODI Rs 6 lakh and T20 Rs 3 lakh मिलते है

About the author

pyarauttarakhand5