देश

लम्बी तालाबंदी के बाद सशर्त खुली दिल्ली में परिवहन सेवा

दिल्ली वालों को अब कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी चाहिए: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 

दिल्ली में परिवहन सेवा खोल दी गई है इसमें 20 सवारियां सफर कर सकेगी
18 मई 2020 नई दिल्ली प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम
दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि  केंद्र सरकार द्वारा घोषित 31 मई तक तालाबंदी दिल्ली में जारी रहेगी ।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 18 मई को सायंकाल 5:30 बजे अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि हमे कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी । 31 मई तक यहां सिनेमा हॉल, स्कूल, मेट्रो, होटल,कॉलेज बंद रहेंगे।
सभी सामाजिक धार्मिक राजनीतिक बड़ी गतिविधियां बंद रहेंगे। किसी भी धार्मिक कार्यक्रम इजाजत नहीं होगी।
दिल्ली नाई की दुकान सैलून की दुकान अभी बंद रहेगी।
बाजार आधा दुकानें 1 दिन खुलेगी आदि दुकानें दूसरे दिन खुलेगी।
दिल्ली में निर्माण कार्य शुरू है इसमें मजदूर काम कर सकेंगे।
दिल्ली में ई-रिक्शा टैक्सी, मैक्स, ट्रक निर्धारित सवारियों के साथ।
टैक्सी कैब मेें 2 सवारियां मैक्स में 5 आटीवी मेें 11 सवारियां सफर कर सकेगी।

अन्य  केंद्र सरकार द्वारा लगाए गये प्रतिबंध व नियम दिल्ली में भी जारी रहेंगे
आवासीय क्षेत्रो में दुकानें खोली जाएगी। शर्तों के साथ कल कारखाने भी खुलेगे।
अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को धीरे धीरे खोलने की दिशा में काम करना है।

About the author

pyarauttarakhand5