Nainital Udham Singh Nagar उत्तराखंड

40 साल बाद जमरानी बांध को मिली पर्यावरण से मंजूरी

देहरादून(प्याउ)। आखिरकार उतराखण्ड सरकार की मेहनत रंग लायी, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जनपदों के लाखों लोगों की पानी की समस्या के समाधान के लिए बनाया जाने वाला जमरानी बांध को 40 साल बाद पर्यावरण की मंजूरी मिल गयी। इस मंजूरी मिलने पर उतराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि खुशी की बात है कि जमरानी बांध को एन्वायरमेंटल क्लीयरेंस मिलने के साथ तराई क्षेत्र का 40 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ है। जमरानी बांध की मांग लंबे समय से चली आ रही थी, राज्य सरकार ने इस पर गंभीरता से काम किया, केंद्र सरकार का भी भरपूर सहयोग रहा। जल्द ही यह बांध बनने से ऊधमसिंह नगर व नैनीताल को ग्रेविटी आधारित पेयजल व सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।

About the author

pyarauttarakhand5