उत्तराखंड

नहीं रहे उतराखण्ड सरकार के मंत्री व लोकप्रिय नेता प्रकाश पंत

5 जून को उतराखण्ड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत का 58 वर्ष की उम्र मे अमेरिका में आकस्मिक निधन होने से पूरे उतराखण्ड में शोक छा गया। 11 नवम्बर 1960 को उतराखण्ड के सीमान्त जनपद पिथौरागढ में जन्में प्रकाश पंत विगत कुछ माह से गंभीर बीमारी से जुझ रहे थे। इसी सप्ताह उन्हे दिल्ली के राजीव गांधी केंसर चिकित्सालय से बेहतर इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया। अमेरिका में चंद दिन इलाज कराने के दौरान ही उनका निधन हो गया। उनके निधन पर उतराखण्ड में राजकीय शोक घोषित किया गया।  दिवंगत पंत उतराखण्ड के पहले विधानसभाध्यक्ष भी रहे।  सर्वप्रथम, पिथौरागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2002 से 2007 तक निर्वाचित हुए। वह उत्तराखण्ड सरकार में संसदीय कार्य मंत्री, विधायी कार्य मंत्री, भाषा मंत्री,वित्त मंत्री, व्यावसायिक कर मंत्री, स्टाम्प और पंजीकरण मंत्री, मनोरंजन कर मंत्री, आबकारी मंत्री, पेयजल व स्वछता मंत्री, चीनी एवं गन्ना विकास मंत्री हैं। इंटरनेटी जगत में जैसे ही सांयकाल उनके निधन की खबरे उडी तो प्यारा उतराखण्ड के सम्पादक देवसिंह रावत ने दिल्ली स्थित उतराखण्ड सदन के मुख्य व्यवस्थाधिकारी रंजन मिश्रा से इस दुखद खबर की पुष्टि की। जनप्रिय व मृदुभाषी प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन पर प्यारा उतराखण्ड परिवार की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि ।

About the author

pyarauttarakhand5