देश

मोदी के पासों की मात से विपक्ष ही नहीं चुनाव आयोग भी चारों खाने चित

चुनाव आयोग से विपक्ष ने रूकवाया, मोदी की फिल्म तो मोदी ने पूरे देश को दिखवा ही दिया अक्षय कुमार से अपनी भैंटवार्ता
-देवसिंह रावत-
आज 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी का  फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को दिया गया चर्चित भैंटवार्ता से
साफ हो गया कि भारत की राजनीति में इस समय मोदी से  अधिक मंझे हुआ चतुर व तेजतरार नेेता आज के दिन
भारत में कोई दूसरा नहीं है। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने अपनी रणनीति के तहत पूरे देश को मोदी मय ही कर दिया। क्या नौजवान, क्या बच्चे, क्या महिला सभी के सर पर मोदी का जादू चढ़ा हुआ है। चुनाव के समय विपक्ष को प्रचार का कोई समय तक नहीं मिल सका। चुनाव से पहले जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी पाकिस्तान पर किये गये हवाई हमले के बाद जिस प्रकार से ‘घर में घुसकर मारने’ का बयान दिया वह देश के आम जनमानस के सर चढ़ गया। विपक्ष के पास न तो मोदी जैसा नेतृत्व है व नहीं मोदी ने देश की सुरक्षा के मामले में विपक्ष को मोदी के चक्रव्यूह से बाहर निकलने का अवसर दिया।  ऐसा लगता है कि विपक्ष को आशंका रही कि मोदी के जीवन पर बनी फिल्म चुनावी जंग को  मोदी मय बनाने के लिए बनायी गयी तो उन्होने इस फिल्म को चुनाव के बीच में प्रसारित करने पर रोक लगाने की चुनाव आयोग  से गुहार लगायी। चुनाव आयोग ने भी इस फिल्म का प्रसारण चुनावी समय में करने पर रोक लगा दी। लगता है इसकी भरपाई करने के लिए देश के चर्चित फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का लिया गया गैर राजनैतिक भैंटवार्ता कराने का काम किया गया। जिस प्रकार सभी खबरिया चैनलों ने 24 अप्रैल को प्रातः नो बजे से प्रमुखता से यह भैंटवार्ता प्रसारित की। उसने पूरे देश के जनमानस का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ठ किया। विपक्ष ने इसका पुरजोर विरोध कर प्रधानमंत्री पर चुनाव प्रभावित करने का हथकण्डा बताया। परन्तु एक बात साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस भैंटवार्ता प्रहार से उन्होने  अपने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया।
जिस प्रकार से मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 को जीतने की बिसात इस ढंग से बिछाई जिसमें गरीब किसानों के खातों में 2-2 हजार रूपये, पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढाना, देश की सुरक्षा, पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने, विपक्ष को पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाना, पिछडी जाति की ढाल व भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने आदि मुद्दे पर विरोधियों को चारों खाने चित्त कर दिया। पूरे देश में मोदी की एक लहर सी चल रही है। भले ही विरोधी दल व लोग आरोप लगाये कि मोदी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया। पर यह देश में यह कहावत भी जगजाहिर है कि मुहब्बत व राजनीति में सब जायज है। पर मोदी जिस सोची समझी रणनीति से अपना प्रचार प्रसार कर रहे है, अपनी कमियों (चैकीदार/चाय)को भी अपना हथियार बना कर जनमानस का दिल जीत कर विरोधियों को चारों खाने चित करते है, उसमें उनका कोई जवाब नहीं। कितनी मेहनत व सफल रणनीति से देश के जनमानस को यह समझाने में भी सफल रहे कि मोदी ही है जो देश के लिए समर्पित है। विरोधी दल सभी भ्रष्टाचारी, परिवारवादी व पाकिस्तान परस्त साबित कर दिया। इससे देश की सरजमी पर चल रही मोदी की लहर को भांपने में चुनावी रणनीतिकार व विरोधी दल असफल रहे परन्तु मोदी ने चुनावी जंग जीतने के अपने चक्रव्यूह में विरोधियों पर बुरी तरह फंसा दिया है। इससे साफ हो गया कि अपनी इसी रणनीति की बदोलत मोदी पूरे बहुमत से 2019 की चुनावी जंग एक प्रकार से जीत चूके हैं।

About the author

pyarauttarakhand5