खेल देश

पौड़ी गढ़वाल इड़ियाकोट भ्रातृ संगठन ने जीती चण्डीगढ क्रिकेट प्रतियोगिता

उत्तराखण्ड कला मंच चण्डीगढ़ द्वारा सैक्टर-56 में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट में पौड़ी गढ़वाल इड़ियाकोट भ्रातृ संगठन शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में टिहरी गढ़वाल विकास परिषद् (रजि.)चण्डीगढ़ को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्यारा उतराखण्ड समाचार पत्र को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में इडियाकोट भ्रातृ संगठन के अध्यक्ष दरवान सिंह नेगी व महासचिव वीरेन्द्र सिंह कंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टुर्नामेंट में उत्तराखण्ड की कुल 16 टीमों ने भाग लिया था।सेमीफाइनल में उत्तराखण्ड जन चेतना मंच, टिहरी गढ़वाल विकास परिषद्, उत्तराखण्ड भ्रातृ संगठन दरिया और पौड़ी गढ़वाल इड़ियाकोट भ्रातृ संगठन की टीमों के बीच मुकाबला हुआ।जिसमें कि टिहरी गढ़वाल विकास परिषद् उत्तराखण्ड जन चेतना मंच को हरा कर फाइनल में पहुंची थी और पौड़ी गढ़वाल इड़ियाकोट भ्रातृ संगठन, उत्तराखण्ड भ्रातृ संगठन दरिया को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था।टुर्नामेंट में हजारांे की संख्या में आये लोगों ने अपनी अपनी टीमों का हौसला बढ़ाया।क्रिकेट टुर्नामेंट में उत्तराखण्ड की सभी संस्थाओं एवं कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपना सहयोग दिया।
टुर्नामेंट के समापन पर गढ़वालसभा(रजि.)चण्डीगढ़ के प्रधान बिक्रम सिंह बिष्ट,भाजपा के उत्तराखण्ड सैल के अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा,पार्षद गुरबक्स रावत, बीरेन्द्र सिंह रावत, सुरेन्द्र रावत, सत्य प्रकाश सेमवाल, देवेन्द्र रावत, रघुवीर सिंह पंवार, गोपाल बंेजवाल, शंकर सिंह पंवार, बीेरेन्द्रसिह कण्डारी, दरवान सिंह नेगी, जगदीश असवाल, रघुवीर खरोला, दीपक असवाल, नरेश तिवारी, गौतम बिष्ट, धर्मपाल सिंह रावत, अजित सिंह रावत, सोहन बुटोला, बीरेन्द्र सिंह रावत (जैकी) विनोद पंवार, दीपक रौतेला, दीपक भट्ट, कुलदीप रावत, भगवान सिंह पंवार, हुकम सिंह रावत, दीपक उनियाल, बलवन्त सिंह बिष्ट, कमल रणावत, रतन सिंह नेगी, कुंवर सिंह पुण्डीर, बीरेन्द्र सजवाण, ज्वाला भण्डारी, हुकम सिंह पंवार, जसपाल सिंह नेगी, जयपाल सिंह नेगी, अनिल पंवार, राजेन्द्र सिंह पंवार के अलावा कई अन्य गणमान्य लोगांे एवं सभी टीमों के खिलाड़ियों एवं अम्पायरों की मौजूदगी में पारितोषिक वितरण किया गया।

About the author

pyarauttarakhand5