उत्तराखंड

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के दसवीं व बारहवीं के बोर्ड की परीक्षा में बालिकाओं ने लहराया परचम

दसवीं में 98.4 प्रतिशत अंक लेकर आइशा रही प्रथम, बारहवीं में 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर आदित्य ने मारी बाजी

रामनगर (प्याउ)। 30 मई को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। नतीजों में प्रदेश की बालिकाओं ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए भारी सफलता प्राप्त की है। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 73.67 प्रतिशत रहा, जिसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.76 तथा बालकों का 68.76 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 78.89 प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.07 तथा छात्रों का 75.56 प्रतिशत रहा।
आदित्य घिल्डियाल  ने बारहवीं की कक्षा में प्रदेश में  95 प्रतिशत सर्वोच्चांक अर्जित पर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं दसवीं की परीक्षा में अगस्त्यमुनि की छात्रा आइशा ने 98.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया।
प्रथम स्थान अर्जित करने वाले आदित्य सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली से विज्ञान विषय से इंटर की परीक्षा 95 प्रतिशत अंकों के साथ पास की । आदित्य घिल्डियाल सफल वैज्ञानिक बनकर नये आविष्कार करना चाहता है। इसके लिए वे दिल्ली विश्वविद्यालय या गढवाल विश्वविधालय में उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते है।
दसवीं कक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली आइशा  गौरी मेमोरियल पब्लिक इंटरमीडिएट स्कूल अगस्त्यमुनि की छात्रा है, वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है।
बोर्ड सभापति डा. आरके कुंवर ने बताया कि इस साल हाईस्कूल के लिए संस्थागत श्रेणी में 145435 तथा व्यक्तिगत श्रेणी में 5138 सहित कुल 150573 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें संस्थागत श्रेणी में 109138 तथा व्यक्तिगत श्रेणी में 1803 सहित कुल 110941 परीक्षार्थी सफल रहे। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.04 तथा व्यक्तिगत श्रेणी के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 35.09 रहा। हाईस्कूल परीक्षा में शामिल प्रदेश के 150573 परीक्षार्थियों में से 74614 छात्र तथा 75959 छात्राएं शामिल हुई, जिसमें से 51305 छात्र तथा 59636 छात्राएं उत्तीर्ण रहीं।
इस बार इंटरमीडि,ट में 131190 और हाईस्कूल में 150573 छात्र-छात्रायें परीक्षा में शामिल हुईं थीं।
बारहवीं कक्षा के प्रदेश में सर्वोच्च स्थान अर्जित करने वाले प्रथम 5 छात्र
1, आदित्य घिल्डियाल, 475 अंक,  श्रीकोट गंगनाली पौड़ी, । 2, आकाशदीप वत्सल, 474 अंक जसपुर। 3, मेधा, 471 अंक, भेल रानीपुर हरिद्वार। 4, आयुषी पेटवाल, , 469 अंक, कोटी भनियावाला देहरादून। 5, स्वालेहा, ,467 अंक, भेल रानीपुर हरिद्वार हैं।
वहीं दसवीं कक्षा के प्रदेश में सर्वोच्च स्थान अर्जित करने वाले प्रथम 5 छात्र
1, कुमारी आइशा, 492 अंक, विजयनगर रुद्रप्रयाग। 2, हर्षवर्धन वर्मा, 491अंक, ,जसपुर।  3, अजय विक्रम सिंह बिष्ट, 488 अंक, बड़कोट उत्तरकाशी।  4, कुमारी मेधा,  487 अंक, रुद्रप्रयाग। 5 कुमारी निकिता,  487 अंक, बेलानी रुद्रप्रयाग। 5, हर्ष कुमार शर्मा,  486 अंक जसपुर है।

About the author

pyarauttarakhand5