उत्तर प्रदेश उत्तराखंड देश

मोदी सरकार का बड़ा फैसला – अब चार धाम यात्रा होगी रेल से

बद्रीनाथ: चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओँ को जल्द ही मोदी सरकार सौगात देने वाली है। जिसके तहत उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा करने वालों को जल्द ही रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। अब श्रद्धालु आसानी से रेलगाड़ी से चार धाम का दर्शन कर सकेंगे।

उत्तराखंड स्थित चार धाम गंगोत्री. यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ को सिंगल बड़ी रेल लाइन से जोड़ने की परियोजना के तहत रेल मंत्रालय ने पहल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 13 मई को बद्रीनाथ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रेलमंत्री सुरेश प्रभु और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फाइनल सर्वे की आधारशिला रखेंगे.

केदारनाथ को जाने वाली प्रस्तावित रेल लाइन कर्णप्रयाग से प्रारंभ होकर साईंकोट होते हुए सोनप्रयाग पहुंचेगी। बद्रीनाथ रेल लाइन साईंकोट स्थित केदारनाथ रेल लिंक से प्रारंभ होकर वाई संपर्क निर्मित करते हुए 75 किलोमीटर की दूरी तय करके जोशीमठ पहुंचेगी।

इस सौगात को मिलने में अभी काफी वक्त लगेगा लेकिन इसकी आधारशिला से ही सभी भक्तो में उत्साह का माहौल है।

About the author

pyarauttarakhand5