देश

लोकसभा में Yogi Adityanath का बहुत बड़ा बयान – अभी UP में बहुत कुछ बंद होगा

मुख्यमंत्री बनने के बाद आज योगी आदित्यनाथ पहली बार संसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी जहां चुनाव हुए हैं लोग मोदी को सीएम के तौर पर सामने रखते हैं।
योगी के आने से अवैध बूचड़खाने बंद करने की को लेकर मीट कारोबारियों में हड़कंप, चुनाव से पहले बीजेपी ने संकल्प पत्र में अवैध बूचड़खानों को बंद करने का वादा किया था।

योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही बीजेपी के इस वादे को और मजबूती मिल गई है. चुनाव रैलियों से लेकर दूसरे सार्वजनिक मंचों पर योगी आदित्यनाथ बूचड़खानों को बंद करने की वकालत करते रहे हैं,Bjp ने अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का ऐलान किया था ।

योगी ने सीएम पद की शपथ ली उसके बाद बूचड़खानों पर गाज गिरनी शुरु हो गई. यूपी के अलग अलग इलाकों में बूचड़खाने सील किए जा रहे हैं । 

About the author

pyarauttarakhand5