Champawat उत्तराखंड देश

पवनदीप ने गया ऐसा गाना की रोते हुए नेहा कक्कड़ ने किया बड़ा ऐलान

  • उत्तराखंड के तपोवन में आयी आपदा ने न जाने कितने ही लोगो के घर उजाड़ दिए। अब तक कुल 72 शव और 30 मानव अंग बरामद हुए हैं जिनमें से 40 शवों और 1 मानव अंग की पहचान हो चुकी है। 134 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे है।

  • दरअसल इंडियन आइडल के 12 सेशन में पवनदीप ने ‘हमारी अधूरी कहानी’ गाना गाते हैं, जिसे उनके पिता ने कंपोज किया। पवनदीप का गाना और कहानी सुनकर नेहा कक्कड़ अपने आंसू रोक नहीं पातीं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वह पवनदीप की तारीफ करती हैं और कहती हैं, ‘हम सभी जानते हैं कि आप एक बहुत ही अच्छे सिंगर हैं, पर साथ में एक अच्छे इंसान भी हैं। चूंकि आप लापता मजदूरों के सपॉर्ट में खड़े हुए हो और सभी लोगों से अपील की है कि वो भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार लापता लोगों के परिवारवालों की मदद करें तो मैं भी उन लापता लोगों के परिवारों की मदद के लिए 3 लाख रुपये डोनेट करना चाहूंगी। हमारा फर्ज बनता है कि इस त्रासदी में हम उन लोगों की मदद करें।’

  • नेहा कक्कड़ यह ऐलान ‘इंडियन आइडल 12’ के इस हफ्ते आने वाले एपिसोड में करेंगी। इस हफ्ते का वीकेंड एपिसोड ‘इंडिया की फरमाइश’ स्पेशल होगा, इस एपिसोड में कंटेस्टेंट पवनदीप राजन ने उत्तराखंड की आपदा में गुम हुए मजदूरों पर गाना गाने की फरमाइश की।

  • उन्होंने कहा, ‘आज मैं एक ऐसा गाना गाऊंगा जिसे मेरे पापा सुरेश राजन ने कंपोज किया है। यह उत्तराखंड का गाना है, जिसके बोल हैं-मलवा में कां करूं तलाश। इस गाने के जरिए मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि दूंगा जो चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के बाद आई आपदा में लापता हो गए। वहां मौजूद हर कोई व्यक्ति लापता लोगों को ढूंढने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, लेकिन फिर भी मेरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से विनती है कि मजदूरों के परिवारों की मदद करें।’

 

 

 

About the author

pyarauttarakhand5