-
उत्तराखंड में आयी भयंकर तबाही के बाद अब वहाँ राहत और बचाव का काम जोरो-शोरो से चल रहा है।कल के बचाव काम में चार और अब तक कुल 58 शव बरामद हो चुके है। और अब तक तपोवन टनल से 11 शव बरामद हो चुके है।
-
वह के राहत और बचाव कर्मियों ने बताया कि चार में से तीन शव तपोवन सुरंग से बरामद हुए जहां पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से फंसे 25-35 लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना सहित विभिन्न एजेंसियों का संयुक्त बचाव और तलाश अभियान चल रहा है।
-
एक अन्य शव मैठाणा से बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि मलबे और गाद से भरी तपोवन सुरंग से अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं
-
58 शव बरामद होने के बाद भी अभी तक 146 लोग लापता बताये जा रहे है।
#UPDATE Uttarakhand: A total of 11 bodies recovered from Tapovan tunnel in Joshimath of Chamoli district so far; 58 bodies in total. 146 more bodies yet to be found. pic.twitter.com/SI143qZb5P
— ANI (@ANI) February 16, 2021