तकनीक दुनिया देश

पाकिस्तान की ओर से की गई  उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का भारत ने दिया ज़िम्मेदाराना और संतुलित जवाब :-भारतीय सेना

भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड को भी ध्वस्त किया

10मई 2025, दिल्ली से पसूकाभास

08 और 09 मई 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में, #भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड पर समन्वित हमला किया, उन्हें नष्ट कर दिया और राख कर दिया।
हमने टेलीविज़न पर दिखाई गई कुछ टिप्पणियों में यह भी देखा है कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता इस बात से काफी प्रसन्न नजर आते हैं कि भारतीय जनता विभिन्न मुद्दों पर अपनी सरकार की आलोचना करती है।

यह बात पाकिस्तान के लिए हैरानी की हो सकती है कि नागरिक अपनी ही सरकार की आलोचना करते हैं; लेकिन यही एक खुले और सक्रिय लोकतंत्र की पहचान है।

पाकिस्तान ने बेहूदा दावा किया गया है कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया है। यह एक बिल्कुल निराधार और फालतू आरोप है।
पाकिस्तान नागरिकों एवं नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के अपने घृणित और उद्दंड अभियान को लगातार जारी रखे हुए है, खासकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब राज्यों में।

वह भारत में समुदायों के बीच फूट डालने का लगातार प्रयास भी कर रहा है। विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नागरिक आबादी और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने पर उसका खास ध्यान है।
प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने वीडियो जारी कर बताया कि भारतीय सेना ने पाक एसेट्स को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया है।
पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के पश्चात भारतीय सशस्त्र बलों ने त्वरित व सुनियोजित जवाबी हमले किए, पाक सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्च सटीक हथियारों व लड़ाकू जेट से प्रहार किए गए

चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।
पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया

अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया

पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया

इस संवाददाता सम्मेलन में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का ज़िम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है

About the author

pyarauttarakhand5