दुनिया देश

पहलगांव में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान स्थित 9आतंकवादी ठिकानों पर किया आप्रेशन सिंदूर के तहत प्रचंड हमला,90आतंकी मारे गये

पहलगांव में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान स्थित 9आतंकवादी ठिकानों पर किया आप्रेशन सिंदूर के तहत प्रचंड हमला,90आतंकी मारे गये।

➡️ इस हमले की जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज सुबह 10 बजे सेना व वायु सेना के साथ आयोजित एक विशेष संवाददाता सम्मेलन ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 7मई 2025 के तडके 1.30 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन 9 आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती रही है।

➡️ कुल मिलाकर 9 (नौ) स्थानों को निशाना बनाया गया है।

➡️ हमारी कार्रवाई केंद्रित, संतुलित और गैर-उत्तेजक रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य चयन और कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय संयम दिखाया है।

22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी, उन्होंने लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मारी। परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें। यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था।
पाकिस्तान आधारित आतंकवादी मॉड्यूल पर हमारी खुफिया निगरानी ने संकेत दिया है कि भारत पर आगे भी हमले हो सकते हैं, अत: इन्हें रोकना और इसने निपटना दोनों को बेहद आवश्यक समझा गया। आज सुबह भारत ने इस तरह के सीमा पार हमलों का जवाब देने और उन्हें रोकने तथा उनका प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है।
सूत्रों के अनुसार इस आतंकीस्तान में जैश,लश्कर व हिज्बुल के आतंकी अड्डों पर हुए हमले में करीब 90आतंकी मारे गये तथा अनैक घायल हुए।

About the author

pyarauttarakhand5