Chamoli Rudraprayag उत्तराखंड दुनिया देश

“जय जय केदारनाथ, ओम नमः शिवाय” के गगन भेदी जयकारों के साथ बंद हुये पावन केदारनाथ धाम के कपाट

आज अभी कुछ देर पहले बुधवार 15 नवंबर भैया दूज की प्रात: 8.30 बजे बंद हुये पावन केदारनाथ धाम के कपाट

देवसिंह रावत

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2023 के समापन की तरफ बढ़ रही है। इसी क्रम में श्री गंगोत्री के कपाट बंद होने के बाद भगवान शिव के पावन धाम श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि विधान के साथ आज अभी  कुछ देर पहले बुधवार 15 नवंबर भैया दूज की प्रात: 8.30 बजे बंद हुये ।
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने जय जय केदारनाथ जय बाबा केदार ओम नमः शिवाय की गगन भेदी जयकारों व वेद मंत्रों से केदारनाथ गुंजायमान किया।
पावन केदारनाथ धाम के
दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 25 अप्रैल से 13 नवंबर तक कुल तीर्थयात्री 1955415
(हेलीकॉप्टर से 140641 तीर्थयात्री भी शामिल) है।
कपाट बंद की तिथि- बुधवार 15 नवंबर भैया दूज प्रात: 8.30 बजे का पावन मूहुर्त का ऐलान दिवाली के पर्व पर किया गया।
पावन केदारनाथ धाम के साथ ही आज यमुनोत्री के कपाट भी आज ही बुद्धवार 15 नवंबर भैया दूज पूर्वाह्न 11.57 बजे बंद होना तय है।
श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 22 अप्रैल से 13 नवंबर तक 735040 दर्शनार्थियों ने दर्शन किये।

गौरतलब है कि श्री गंगोत्री धाम के कपाट मंगलवार 14 नवंबर अन्नकूट/ गोवर्धन पूजा पूर्वाह्न 11.45 बजे बंद किये गये।
गंगोत्री में कपाट खुलने की तिथि 22 अप्रैल 2023 से 13 नवंबर तक 904869 ने दर्शन किये।

उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल 2023 से 13 नवंबर रात्रि तक -1801233 यात्रियों ने दर्शन किये।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद की तिथि- शनिवार 18 नवंबर अपराह्न 3.33 बजे है।
• 13 नवंबर तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग 3756648 है।

• 13 नवंबर तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 1639909

13 नवंबर शाम तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 5396557

•चारधाम यात्रा विशेष-
• चारों धामों में मौसम सर्द हुआ हल्की बारिश एवं बर्फवारी।
• चारधाम यात्रा मार्ग बारिश बर्फवारी के बावजूद सुचारू हैं,
निरंतर चल रही चारधाम यात्रा।

श्री हेमकुंट साहिब- लोकपाल तीर्थ के कपाट 20 मई को खुले तथा बीते बुद्धवार 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1 बजे बंद हो गये है। उत्तराखंड पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 177463 से अधिक श्रद्धालु श्री हेमकुंट लोकपाल तीर्थ दर्शनों के लिए पहुंचे।

• चतुर्थ केदार रूद्रनाथ जी के कपाट शनिवार 20 मई को खुले, बुधवार 18 अक्टूबर प्रात: 8 बजे कपाट बंद हो गये हैं। विग्रह मूर्ति 20 अक्टूबर को गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर पहुंच गयी लगभग पांच हजार ने रूद्रनाथ जी के दर्शन किये।

• द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट सोमवार 22 मई को श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु खुले। 22 नवंबर को कपाट शीतकाल हेतु बंद हुये।
अभी तक 12 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये।

• इससे पहले तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट 26 अप्रैल को खुलने के बाद यात्रा निरंतर चली। कपाट बंद होने तक एक लाख छत्तीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। 1 नवंबर बुद्धवार को पूर्वाह्न 11 बजे शीतकाल हेतु कपाट बंद हो गये। तथा श्री तुंगनाथ जी की विग्रह देव डोली शुक्रवार 3 नवंबर को शीतकालीन पूजास्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंची।

 

About the author

pyarauttarakhand5