उत्तराखंड देश

उतराखण्ड आंदोलनकारी संगठनों ने प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया दिल्ली में मनाया 24वां राज्य स्थापना दिवस

उतराखण्ड आंदोलनकारी संगठनों की समन्वय समिति

 

आज 09 नवम्बर 2023 को दोपहर तीन बजे उतराखण्ड राज्य के 24 वें स्थापना दिवस ,उतराखण्ड आंदोलनकारी संगठनों की समन्वय समिति के आवाहन पर संयोजक देवसिंह रावत की अध्यक्षता में प्रेस क्लब आफ इंडिया के प्रांगण स्थित सभागार में गहन चिंतन मंथन करके मनाया।सबसे पहले राज्य गठन के प्रमुख संगठनों, उतराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा, उतराखण्ड महासभा, उतराखण्ड जनमोर्चा, उतराखण्ड राज्य लोकमंच, उतराखण्ड संयुक्त संघर्श समिति, उतराखण्ड क्रांति दल, उतरांचल संघर्ष समिति सहित उतराखण्ड समाज के प्रमुख सामाजिक संगठनों से जुडे प्रमुख आंदोलनकारियों ने उतराखण्ड राज्य गठन के समर्पित आंदोलनकारियों व बलिदानियों की पावन स्मृति को नमन किया। वहीं राज्य गठन के बाद राज्य गठन की जनांकांक्षाओं ,राजधानी गैरसैंण बनाने, मुजफ्फरनगर काण्ड-94 के गुनाहगारों को सजा दिलाने, भू-मूल निवास कानून बनाने, जनंसंख्या पर आधारित विधानसभा क्षेत्र परिसीमन पर अंकुश लगाने, प्रदेश को उसके हक हकूकों को दिलाने, युवाओं को रोजगार दिलाने व भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन प्रदान न करने के लिये अब तक के सभी हुक्मरानों को धिक्कारा।
वहीं 2 अक्टूबर 2023 को संसद की चौखट जंतर मंतर पर आयोजित काला दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर काण्ड -94 के गुनाहगारों को 28 साल बाद भी सजा न देने वाली व्यवस्था की भर्त्सना करने वाला राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन का प्रत्युतर आंदोलनकारियों को सीबीआई के पत्र से प्रत्युतर देने के लिये सभी आंदोलनकारियों ने कडी भर्त्सना की।
इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने प्रदेश के सभी दलों से अनुरोध किया कि वे दलगत राजनीति से उपर उठ कर राज्य गठन की जनांकांक्षाओं को साकार करने के लिये एकजूट हो।

इस अवसर पर राज्य गठन आंदोलनकारियों  ने एक स्वर में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में  पहले चयनित  हो चुके साढे तीन सौ से अधिक सक्रिय आंदोलनकारियों को शीघ्र उनके जनपदों में सूचीबद्ध व चिंहिकरण करने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।

इस राज्य गठन स्थापना दिवस समारोह में सम्मलित होने वाले प्रमुख आंदोलनकारियों में संयोजक देवसिंह रावत, उतराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के खुशहाल सिंह बिष्ट, उतराखण्ड महासभा के हरिपाल रावत, उतराखण्ड राज्य लोकमंच के बृजमोहन उप्रेती, उतराखण्ड जनमोर्चा के प्रभाकर पोखरियाल, उतराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति के धीरेन्द्र प्रताप व मनमोहन, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मंमगांई, उद्यान विभाग के निदेशक भाजपा नेता वीरेंद्र जुयाल, उक्रांद जगदीश थपलियाल, पत्रकार रोशन गौड़, प्रतिष्ठित समाजसेवी महेश चंद्रा, शिक्षाविद प्रेम कुमाउनी, आंदोलनकारी रवींद्र बर्त्वाल,राजेन्द्र रतूडी, विनोद नेगी,रामेश्वर गोस्वामी, पत्रकार खुशहाल जीना, ब्योमेश जुगरान, सुरेश नौटियाल, हरिश लखेडा, वेद भदोला, हरि प्रकाश आर्य, लक्ष्मण कडाकोटी, कर्ण बुटोला, गुसांई, रवीन्द्र चौहान, हुकमसिंह कंडारी, शिवसिंह रावत, सतेन्द्र रावत,प्रेमा धोनी, जगदीश प्रसाद, सुनील कपर्वाण, प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के कार्यकारणी के सदस्य सुनील नेगी, नरेंद्र बिष्ट, दयाल बिष्ट, शिव प्रसाद बलूनी, कुलदीप कुकरेती, अजय चौहान, पत्रकार ज्ञानेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

About the author

pyarauttarakhand5