देश

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद,10 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना

प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम

नई दिल्ली में 29मार्च 2023 को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अन्य प्रमुख चुनाव आयुक्तों के साथ  आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। इसके तहत कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का शंखनाद,10 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना की जाएगी। इसके तहत 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो जाएगी इसके साथ ही नामांकन प्रारंभ हो जाएगा ।नामांकन भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।

नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग में एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा करते हुये मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में  5.22करोड मतदाता है। जिसमें 9.17 लाख नये मतदाता जुडे जिनकी आयु 1 अप्रैल 2023 को 18 साल होगी। 24 मई से पहले यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान कर्नाटक प्रदेश में भाजपा सत्तासीन है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने आश्वासन दिया कि चुनाव निष्पक्ष किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि 224 विधानसभा सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में 80 साल से उपर के उम्रदराज मतदाताओं के मतदान के लिये घर पर ही मतदान की विशेष व्यवस्था की गयी। यहां 32 सीटे अजा व 115 अजनजा के लिये आरक्षित की गयी। यहां 24.5 प्रतिशत अजा/अजजा, 16 प्रतिशत मुस्लिम, 14प्रतिशत लिंगायत  व 11 प्रतिशत वोक्कालिगा समुदाय प्रभावशाली भूमिका अदा करता है। भाजपा ने आरक्षण की फांस से अपनी स्थिति  कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुये मजबूत कर दी है। वर्तमान विधानसभा में सत्तारूढ भाजपा 104, कांग्रेस 80 व जदयू 37  मिले । किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला पर वर्तमान सरकार भाजपा की है।

About the author

pyarauttarakhand5