उत्तराखंड देश

उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान जुर्माने से वसूले इतने करोड़ों रुपये, हैरान करने वाली RTI आयी सामने

एक तरफ़ कुछ सालों से लोग कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे थे वहीं सभी प्रदेशों की विभिन्न सरकारों द्वारा मास्क पहनने को अनिवार्य करने ओर विभिन्न नियमों के पालन करवाने के लिए अलग अलग प्रकार के कड़े नियम ओर जुर्माने तय किए जिससे की लोग नियमों का पालन अच्छे से करे ।

अब एक RTI ऐक्टिविस्ट द्वारा उत्तराखंड सरकार से व्योर माँगा था की कोरोना की विभिन्न लहरों में कुल कितनी चालान के माध्यम से कमाई की । इसकी जब जानकारी मिली तो सभी चौंक गए क्योंकि यह राशि करोड़ों में थी

आपको बता दे ये चालान उत्तराखंड की पुलिस द्वारा कोरोना की पहली लहर से लेकर तीसरी लहर तक के आँकड़े है । पहली लहर में कुल 10 लाख 08 हजार 513 चालान, दूसरी लहर में 10 लाख 11 हजार 710 चालाना तथा तीसरी लहर में कुल 90391 चालान किये गये।

ओर वहीं इनसे हुई कमाई की बात करे तो पुलिस द्वारा इन चालानों पर पहली लहर में 17 करोड़ 40 लाख 39 हजार 545, दूसरी लहर में 14 करोड़ 62 लाख 20 हजार 790 तथा तीसरी लहर में 1 करोड़ 58 लाख 54 हजार 300 रूपये जुर्माना/शमन शुल्क वसूला गया है। इसका मतलब कुल अब तक 21 लाख 10 हजार 614 चालान किये तथा रू. 33 करोड़ 61 लाख 14 हजार 635 रूपये का जुर्माना वसूला गया ।

वही एक आँकड़ा पुलिस के दूसरे चेहरे ओर मानवीय चेहरे को भी प्रदर्शित कर रहा है जिसमें पुलिस ने इस अवधि में मास्क न पहनने पर किये गये चालान वालों को 19 लाख 77225 मास्क भी वितरित किये है। जिससे मास्क पहनने को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके ।

वही अगर बात करे ज़िले वार तो इसमें सबसे ऊपर प्रदेश की शीतकालीन राजधानी देहरादून पहले, ऊधम सिंह नगर दूसरे स्थान पर रहे ।

About the author

pyarauttarakhand5