Pauri उत्तराखंड देश

योगी के शपथ से पहले उत्तराखंड में उनके गांव में जश्न, ढोल दमाऊ की धुन में थिरके गांव और योगी जी के परिवार वाले, बुलडोजर बाबा के नाम पर हंसी योगी जी की बहन

योगी आदित्यनाथ जी का आज शपथ ग्रहण समारोह है और वे आज यूपी के दुबारा मुखयमंत्री बन जायेंगे

इसकी ख़ुशी उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के गांव पंचुर में भी उनके घर पर जश्न की तरह मन रही है उनकी बहन से लेकर उनकी माताजी बेहद भावुक भी हैं औऱ उतनी ही खुशी भी है

और उनका डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है। जिन्होंने उनका पूरा परिवार और गांव के सभी लोग उत्तराखंड के पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुन पर थिरकते हुए नजर आ रहे है और योगी योगी के नारे भी लग रहे है।

और वहीँ उनकी बहन ने हंसते हुए कहा कि उनका दूसरा नाम बुलडोजर बाबा है. योगी आदित्यनाथ की बहन शशि ने आगे कहा, ‘यूपी में बुलडोजर की जरूरत है और उनको उम्मीद है कि उत्तराखण्ड में कभी बुलडोजर की जरूरत नही पड़ेगी.’

उनकी बहन शशि ने गढ़वाली भाषा में एक अनुरोध योगी आदित्यनाथ से किया कि वो चाहते हैं वो एक बार घर आएं, और मां से लेकर बहन और भाइयों से मिले, उसके बाद राज्य का काम संभाले।

 

About the author

pyarauttarakhand5