उत्तर प्रदेश उत्तराखंड देश

दूसरे चरण का मतदान, उत्तराखंड में 59, गोवा 75 वह उत्तर प्रदेश में 60% से अधिक हुआ मतदान

 

आजम के रामपुर से 6 फर्जी मतदाता पकड़े गए ,
मुख्तार अंसारी नहीं, बेटा लड़ेगा चुनाव

प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम

पांच राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव के तहत दूसरे चरण के चुनाव में सायं 5:00 बजे तक मिले समाचार के तहत उत्तर प्रदेश मे 60% ,उत्तराखंड में 59% व गोवा में 75% से अधिक मतदान हुआ। दूसरे चरण का मतदान प्रायर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।

उत्तर प्रदेश के रामपुर में महिलाएं बुर्के में फर्जी मतदान करने  में गिरफ्तार हुई । वहीं शाहजहांपुर में फर्जी मतदान के विवाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया ।वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में सबसे चौंकाने वाली खबर यह आ रही है कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी नए चुनाव न लड़ने का ऐलान किया और उनकी जगह उनका बेटा चुनाव लड़ सकता है। सायंकाल उत्तरकाशी में उत्तरकाशी 65.5,5 बागेश्वर में 57. 83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97%, देहरादून में 52.93%, नैनीताल में 63.22%, पौड़ी में 63.12% ,रुद्रप्रयाग में 60.36%, हरिद्वार में 67.58% उधम सिंह नगर में 65.13%,उत्तरकाशी में 65. 55% पिथौरागढ़ में 57.49 टिहरी में 52.66%, मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान हुआ। वहीं भाजपा ने रामपुर में बुर्के में फर्जी मतदान ठीक पकड़े जाने के बाद चुनाव आयोग से मांग की कि मतदान बुर्के में न कराया जाए।

उत्तराखंड में सबसे अधिक मतदान हरिद्वार जनपद में 67.58 फ़ीसदी हुआ ।वहीं सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ मतदान केंद्र कोठुली में 711 मतदाताओं में से 397 मतदाताओं ने सायंकाल 6:00 बजे तक मतदान किया।

वहीं मतदान समाप्त के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिर से प्रदेश की सत्ता में भाजपा को आसीन करने वाला मतदान बताया।

वहीं कांग्रेस में मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार हरीश रावत ने भी कांग्रेस के सत्तासीन करने वाला मतदान बताया।

70 सदस्यी उत्तराखंड विधानसभा के लिए हुए आज मतदान मे मतदाताओं ने 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। इस चुनाव में सबसे चर्चित उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस के मुख्यमंत्री के प्रत्याशी हरीश रावत, प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तथा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की प्रतिष्ठा दांव में लगी हुई है।

About the author

pyarauttarakhand5