उत्तर प्रदेश देश

अयोध्या से नहीं, गोरखपुर से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी

भाजपा ने जारी की 107 प्रत्याशियों की सूची

21 विधायकों के टिकट कटे

प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम

तमाम अटकलों को दूर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे । इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए के लिए भाजपा ने आज 15 जनवरी को प्रथम चरण की 58 में से 57 सीटों व दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों का किया एलान।

आज भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में धर्मेंद्र प्रधान वमहासचिव अरुण सिंह ने प्रेस वार्ता में ऐलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतेगी 300 अधिक सीटें जीतेगी। प्रेस वार्ता में प्रमुख उम्मीदवारों का ऐलान किया इसके तहत मुख्यमंत्री योगी लड़ेंगे गोरखपुर शहर व केशव प्रसाद मौर्य सिराथु, शामली से तेजेंद्र सिंह, कैराना से लोनी से नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद से सुनील शर्मा, गाजियाबाद से अतुल गर्ग नोएडा से राजनाथ सिंह के बड़े बेटे पंकज सिंह, अतरौली से संदीप सिंह ,जेवर से धीरेंद्र सिंह, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, एतमादपुर से डॉक्टर धर्मपाल सिंह, आगरा कैंट से जीएस धर्मेश, आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय, आगरा ग्रामीण से उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल रही बेबी रानी मौर्य, मेरठ से कमल दत्त चांदपुर से कमलेश सैनी बिलासपुर से बलदेव सिंह, सरधाना से संगीत सोम, बदायूं से महेश गुप्ता, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक कैराना से मृगका सिंह , देवबंद से बृजेश सिंह रावत हस्तिनापुर उसे दिनेश खटीक को चुनाव मैदान में उतारा है।

उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सहित 15 भारतीय जनता पार्टी विधायकों का समाजवादी पार्टी से जुड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची पर सबकी नजरें गड़ी हुई थी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हो रही राजनीतिक उठापटक के बावजूद तमाम सर्वेक्षणों में जनता के इस रुझान से साफ संकेत मिल रहा है कि प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ही सत्तारूढ होगी भले ही बहुमत थोड़ा कम आए।

About the author

pyarauttarakhand5