Dehradun उत्तराखंड देश

उत्तराखंड के लाल की शहादत के बाद पत्नी बनीं सेना में अफसर, इस मौके पर कही बड़ी बात

उत्तराखंड का लाल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल होने के बाद शहीद हुए दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल भारतीय सेना में अधिकारी बन गईं हैं। आपको बता दे की पति की शहादत के बाद ज्योति ने भी देश सेवा करने का फैसला लिया था।

दीपक नैनवाल को तीन गोलियां लगीं थी। वह एक माह तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे और 20 मई 2018 को शहीद हो गए। उनकी पत्नी ने ज्योति नैनवाल के दो बच्चे भी हैं। चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से वह पास आउट हुईं उस दौरान उनके दोनों बच्चे साथ मौजूद थे।

इस मौके पर ज्योति नैनवाल ने कहा कि मैं अपने पति की रेजीमेंट को धन्यवाद देना चाहती हूं। वह हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही और मुझे बेटी की तरह मानती है। बहादुर महिलाओं के लिए मैं जन्म के लिए नहीं, बल्कि कर्म के लिए मां बनना चाहती हूं और मैं जैसे जीवन व्यतीत करुंगी, वह मेरे बच्चों के लिए एक उपहार होगा।

 

About the author

pyarauttarakhand5