Dehradun उत्तराखंड देश मनोरंजन

भारत के नंबर वन ब्लॉगर सौरभ जोशी ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय। हर महीने कमाते हैं इतने रुपये

यूट्यूब की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्रेंड है व्लॉगिंग करना जिसमे आपके फैन आपसे हमेसा के लिए जुड़े रहते है और आपके सुख दुःख के साथी यानि एक परिवार सा बन जाते है। उत्तराखंड के युवाओ ने जब यहाँ कदम रखे अपने तो उन्होंने यहाँ भी अपने सफलता और कृतिमान के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए। ऐसे ही एक व्लॉगर है जिनको शायद ही कोई पहचानता न हो अगर वो यूट्यूब चलता हो तो। इन दिनों सौरभ जोशी का नाम बेहद चर्चित हैं। उन के वीडियो इस कदर पसंद किए जाते हैं कि अपलोड होते ही इन्हें देखने वालों और लाइक करने वालों की संख्या पलभर में ही मिलियन तक पहुंच जाती है।

अब उनके चैनल ने एक और बड़ा कृतिमान रचा है और वे भारत के पहले व्लॉगर बन गए है जिनके चैनल पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की उनकी हर महीने की कमाई 20 से 22 लाख रुपये है। और उनके सभी वीडियोज पर मिलियंस तक व्यूज आते हैं।

 

इस कृतिमान को हांसिल करने के बाद उन्होंने अपनी इस ख़ुशी को अपने परिवार के साथ काफी धूम धाम से मनाया और जब उनके 1 करोड़ सब्सक्राइबर होने वाले थे उसका अलग से वीडियो बनाया आप देख सकते है उनके चैनल पर और अगर आप भी उत्तराखंड के लोगो को प्रोत्साहित करना चाहते है तो निचे वाला उत्तराखंड का व्लॉग जरूर देखे ताकि और नए लोग इस क्षेत्र में अपना मुकाम हांसिल कर सके

Link- https://www.youtube.com/watch?v=nt7e676tWkI

वे उत्तराखंड के लोगों ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों में इस कदर फेमस है की राजनीती के बड़े बड़े धुरंदर खिलाडी भी उनकी लोकप्रियता को भुनाना चाहते है

About the author

pyarauttarakhand5